Math, asked by maahira17, 1 year ago

किसी त्रिभुज ABC के शीर्ष A से BC पर डाला गया लंब BC को बिंदु D पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करता है कि DB = 3CD है |
सिद्ध कीजिए कि : 2AB2 = 2AC2 + BC2 है |

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

दिया है :  

किसी त्रिभुज ABC के शीर्ष A से B पर डाला गया लम्ब BC को बिंदु D पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करता है कि DB = 3 CD है ।

सिद्ध करना है : 2AB² = 2AC²  + BC²

उपपत्ति :  

ΔACD, पाइथागोरस प्रमेय से,

AC² = AD² + DC²

AC² - CD² = AD²   …………..(1)

ΔABD, पाइथागोरस प्रमेय से,

AB² = AD² + BD²

AB² - BD² = AD²  …………..(2)

समी (1) और  (2) से,

AC² - CD² = AB² - BD²  …………(3)

दिया है : 3DC = DB,

BC = BD + CD

BC = 3CD + CD

BC = 4CD

CD = BC/4 तथा BD = 3BC/4   …….(4)

समी (3) और  (4) से,

AC² – (BC/4)² = AB² – (3BC/4)²

AC² – BC²/16 = AB² – 9BC²/16

AC² = AB² – (9BC²/16 – BC²/16)

AC² = AB² – 8BC²/16  

AC² = AB² – BC²/2

AC² = (2AB² – BC²)/2

2AC² = 2AB² – BC²

2AB² = 2AC² + BC²

अतः , सत्यापित।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

किसी त्रिभुज ABC जिसका कोण C समकोण है, की भुजाओं CA और CB पर क्रमश: बिंदु D औए E स्थित है|

सिद्ध कीजिए कि AE2 + BD2 = AB2 + DE2 है |  

https://brainly.in/question/12659094

किसी समबाहु त्रिभुज ABC की भुजा BC पर एक बिंदु D इस प्रकार स्थित है कि

BD = 1/3BC है। सिद्ध कीजिए कि 9AD2 = 7AB2 है।

https://brainly.in/question/12659092

Answered by VishalSharma01
35

Answer:

Step-by-step explanation:

दिया हुआ :-

किसी त्रिभुज ABC के शीर्ष A से BC पर डाला गया लंब BC को बिंदु D पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करता है कि DB = 3CD है |

सिद्ध करना है :-

2AB² = 2AC²  + BC²

उपाय :-

त्रिभुज ADB में, पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार,

⇒ AB² = AD² + DB²

⇒ AB² = AD² + (3CD)² [∵ DB = 3CD दिया गया है। ]

⇒ AB² = AD² + 9CD² ------- (i)

त्रिभुज ACD में, पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार,

⇒  AC² = AD² + CD²

⇒ AD²  = AC² – CD² -------- (ii)

दोनों तरफ 2 से गुणा करने पर,

2AB2 = 2AC2 + 16CD2 ---------(iii)

BC = CD + DB

⇒ BC = CD + 3CD [∵ DB = 3CD (प्रश्न के अनुसार)]

⇒ BC = 4CD

दोनों तरफ वर्ग करने पर हम पाते हैं कि

BC² = 16CD² ------------- (iv)

अब 16CD² का मान समीकरण (iii) में रखने पर हम पाते हैं कि

2AB² = 2AC² + BC²

अत, साबित कर दिया है ।

Attachments:
Similar questions