किसी त्रिभुज ABC में, यदि का समद्विभाजक तथा BC का लम्ब समद्विभाजक प्रतिच्छेद करें, तो सिद्ध कीजिए कि वे ABC के परिवृत्त पर प्रतिच्छेद करेंगे।
Answers
Answer: Step-by-step explanation:
(i) माना ∠A का समद्विभाजक ∆ABC के परिवृत्त को M पर मिलाता है।
BM तथा CM को मिलाते है।
∴∠MBC = ∠MAC
(∵ एक ही वृत्तखंड के कोण हैं)
तथा
∠BCM = ∠BAM
(∵ एक ही वृत्तखंड के कोण हैं)
परन्तु ∠BAM= ∠CAM..........(i)
[ ∵ ∠A का समद्विभाजक AM है]
∴ ∠MBC = ∠BCM
अतः MB = MC
[∵ समान कोणों की सम्मुख भुजाएं भी समान होती हैं]
अतः M, BC के लंबार्द्धक पर अवश्य स्थित होगा।
(ii)
माना BC के लंबार्द्धक पर बिन्दु M है जो ∆ABC के परिवृत्त पर स्थित है। AM को मिलाते है।
चूंकि BC के लंबार्द्धक पर M स्थित है।
∴ BM = CM
∠MBC = ∠MCB
परन्तु ∠MBC = ∠MAC
(एक ही वृत्तखंड के कोण हैं)
∠MCB = ∠BAM
(एक ही वृत्तखंड के कोण हैं)
अतः सभी (i) से
∠BAM = ∠CAM
[ ∠A का समद्विभाजक AM है]
अतः ∠A का समद्विभाजक तथा BC का लम्ब समद्विभाजक ∆ABC के परिवृत्त पर बिंदु M पर मिलते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
दो सर्वांगसम वृत्त परस्पर बिन्दुओं A और B पर प्रतिच्छेद करते हैं। A से होकर कोई रेखाखंड PAQ इस प्रकार खींचा गया है कि P और Q दोनों वृत्तों पर स्थित हैं। सिद्ध कीजिए कि है।
https://brainly.in/question/10632401
एक त्रिभुज ABC के कोणों A, B और C के समद्विभाजक इसके परिवृत्त को क्रमशः D, E और F पर प्रतिच्छेद करते हैं। सिद्ध कीजिए कि त्रिभुज DEF के कोण तथा हैं।
https://brainly.in/question/10629353