Math, asked by sikubehera89497, 4 months ago

*किसी त्रिभुज की किन्ही दो भुजाओं के मध्य बिन्दुओं को मिलाने वाला रेखाखंड तीसरी भुजा के समांतर होता है और उसका ________ होता है।*

1️⃣ बराबर
2️⃣ एक चौथाई
3️⃣ एक तिहाई
4️⃣ आधा​

Answers

Answered by neha7972
2

Answer:

माना कि PQR एक त्रिभुज इस प्रकार है कि बिन्दु E इस त्रिभुज के PQ भुजा पर मध्य बिन्दु है। अत: EF रेखा त्रिभुज की तीसरी भुजा AR को समद्विभाजित करती है। अतः हम पाते हैं कि एक त्रिभुज की एक भुजा के मध्य-बिंदु से होकर दूसरी भुजा के समांतर खींची गई रेखा तीसरी भुजा को समद्विभाजित करती है।

Similar questions