किस तारीख की डायरी आपको सबसे प्रभावी लगी और क्यों ?
Answers
किस तारीख की डायरी आपको सबसे प्रभावी लगी और क्यों ?
➲ हमें 10 मई 1978 की डायरी सबसे प्रभावशाली लगी। क्योंकि इस डायरी में लेखक ने यथार्थ से हमें परिचित कराया है। लेखक ने इस तारीख की डायरी में जीवन की सच्चाईयों से स्वयं को बखूबी रूबरू कराया है और यह स्पष्ट करने का प्रयास किया है कि मनुष्य यथार्थ से जीना जानता है और वह इस यथार्थ का रचियता स्वयं होता है।
उन्होंने बताया है कि रचा हुआ यथार्थ भोगे हुए उतार यथार्थ से बिल्कुल अलग होता है, लेकिन दोनों में एक संबंध होता है। उन्होंने संसार को यथार्थ के लेनदेन का एक नाम दिया है। संसार से जुड़ाव रखना एक रचनात्मक रचनात्मक कार्य है और इसकी अनुपस्थिति होने मानवीयता की अधूरी रह जाती है। अंत में इस डायरी की सबसे खास बात यह है कि यह डायरी बड़ी-बड़ी गहराइयों को छूते हुए रचे हुए यथार्थ का स्वतंत्र कर देती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○