कंस्ट्रक्ट ए सेगमेंट आफ ए सर्किल आने कार्ड लेने 1 सेंटीमीटर एंड कंटेनिंग अनार की लकड़ी
Answers
Explanation:
Hindi NewsHoroscope
कैसे अनार बदल देता है आपकी किस्मत, जानिए ज्योतिष में इसका महत्व
महीने में एक बार राहु के स्वाति नक्षत्र में अनार की लकड़ी तोड़कर घर लाएं। इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
जनसत्ता ऑनलाइन Updated: October 30, 2017 1:16 pm
अनार के पौधे में विष्णु-लक्ष्मी का वास होता है।
अनार इंसान की किस्मत को बदल सकता है। अनार चढ़ाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, मनोकामनाएं पूरी होती है। शास्त्रों के माना जाता है कि अनार के पौधे में विष्णु-लक्ष्मी का वास होता है। इस घर में लगाने से पैसों की तंगी नहीं आती है। अनार की लकड़ी का प्रयोग यंत्र बनाने में भी किया जाता है।
अनार की लकड़ी का महत्व– अगर आपके काम में बार-बार कोई बाधाएं आ जाती है तो अनार की लकड़ी को प्रयोग करें। महीने में एक बार राहु के स्वाति नक्षत्र में अनार की लकड़ी तोड़कर घर लाएं। लकड़ी तोड़ने से पहले पेड़ से माफी जरूर मांगनी चाहिए। घर लाकर उस लकड़ी पर चावल, फल, मिठाई चढ़ाएं। धूप-दीपक जलाकर पूजा करें, चांदी का ताबीज में अनार की लकड़ी डालकर शनिवार को काले धागे में गले में पहनें। ऐसा करने से आपको शत्रु शांत हो जाएंगे।