Computer Science, asked by subisebastian8158, 9 months ago

कंस्ट्रक्टर का रिटर्न टाइप क्या होता है?

Answers

Answered by mauryapriya221
1

Answer:

constructor को निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर आसानी से समझ सकते है:-

Constructors का प्रयोग क्लास के data members की values को initialize करने के लिए किया जाता है.

constructor जो है वह क्लास का member function होता है.

क्लास का जैसा नाम होता है वही नाम constructors का भी होता है.

constructors के पास return type नहीं होता है.

जब क्लास का ऑब्जेक्ट create होता है तो constructor अपने आप कॉल हो जाता है.

ये कभी भी virtual नहीं होते है.

ये public सेक्शन में declare होते है.

ये derived class के द्वारा inherit नहीं होते है.

constructors तीन प्रकार के होते है- default, parameterized तथा copy constructors.

जब हम प्रोग्राम में कोई constructors नहीं देते है तो कम्पाइलर हमारे लिए default constructor को जनरेट कर देता है.

Plz mark as brainliest

Similar questions