Hindi, asked by supriyaprasad71, 7 months ago

किसी त्योहार का वर्णन
दिवाली ​

Answers

Answered by kashyapshreya016
7

Answer:

दिवाली

Explanation:

दिवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। दिवाली भारत के सभी राज्यों में खुशी पूर्वक मनाया जाता है।दिवाली प्रकाश का त्योहार है। दिवाली में हम सभी अपने घरों को साफ करके खूब सुंदर तरीके से सजाते है।दिवाली में लोग अपने घरों में रंगोलियां भी बनाते हैं। दिवाली के दिन रात में तो रौनक देखते ही बनती है।सभी घरों में जगमग जगमग दीप जले होते हैं या फिर सभी घरों में लाइट भी लगे रहते हैं।पूजा दिवाली के दिन लोगों के घर पर पूजा होता है और लोग अच्छे-अच्छे पकवान खाते हैं अच्छे-अच्छे कपड़े पहनते हैं। और रात को ही लोग पूजा करने के बादघर के सभी सदस्य मिलकर पताका जलाते हैं और खूब खुशियां मनाते हैं।बच्चों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं होता। त्योहार को हम त्यौहार की तरह मनाते हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है लेकिन लेकिन कुछ लोग गलत तरीके से ताश खेलते हैं और त्योहार को बिगाड़ देते हैं। हमें यह तोहार सावधानीपूर्वक मनाना चाहिए।यह हमारे देश का सबसे प्रकाशित पर्व होता है।

धन्यवाद ।

Mark me as brianlist plz

Answered by singadalaganesh890
0

HOPE IT HELPS YOU

PLEASE MARK AS BRAINLIST

Attachments:
Similar questions