Hindi, asked by mdabubakar5752, 11 months ago

किस तरह वन पारिस्थितिकी प्रणाली को समर्थन और वैश्विक तापमान को सीमित करता हाउदाहरण सहित 250 शब्दों में वर्णन कीजिए।​स

Answers

Answered by dcharan1150
1

किस तरह वन पारिस्थितिकी प्रणाली को समर्थन और वैश्विक तापमान को सीमित करेगा ।

Explanation:

आज के समय में वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी का मूल कारण के कार्बन का अत्यधिक मात्रा में उत्सर्जन। वैसे कार्बन के उत्सर्जन को सही तरीके से प्राकृतिक रूप से रोकने के लिए पेड़ों के अलावा कोई दूसरा विकल्प ही नहीं हैं।

कारखानों के आसपास, नगरों के एक निर्धारित जगह पर कृत्रिम वन का निर्माण तथा खाली पड़े जमीन और कृषि के अनुपयुक्त मैदानों के ऊपर वृक्ष रोपण करके कार्बन के उत्सर्जन पर रोकथाम लगाया जा सकता हैं। इसके अलावा वनों की सुरक्षा के लिए एक स्वतंत्र कमिटी का निर्माण भी अनिवार्य हैं।

Similar questions