किस तरह यूरोपीय देशों ने युद्ध के बाद कि अपनी परेशानियां सुलझाएं? संक्षेप मैं उन कदमों की चर्चा करें जिनसे होते हुए यूरोपीय संघ की स्थापना हुई I
Answers
यूरोप के देशों ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद आपसी बातचीत आपसी सहयोग एवं एक दूसरे पर विश्वास के आधार पर अपनी परेशानी को दूर करने का प्रयास करना आरंभ किया । 1948 यूरोप के देशों ने अपने आर्थिक विकास के लिए मार्शल योजना के तहत ‘यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन’ (OEEC) की नींव रखी । 1949 ने यूरोप के देशों ने ‘यूरोपीय परिषद’ की स्थापना की । 1957 में ‘आर्थिक समुदाय’ (EEC) की स्थापना की गई । 1985 में यूरोपीय देशों ने ‘शांगेन संधि’ करके यूरोपीय देशों के बीच सीमा नियंत्रण को समाप्त कर दिया । 1990 में यूरोपीय देशों के प्रयासों से जर्मनी का एकीकरण संभव हो सका । 1992 में यूरोपीय देशों ने ‘मजिस्ट्रेट संधि’. पर हस्ताक्षर करके यूरोपीय संघ की स्थापना की । जिसके आज 28 सदस्य हैं और इस संघ की अपनी मुद्रा, अपना झंडा है । इस प्रकार यूरोपीय देशों ने विश्व युद्द के बाद बातचीत व आपसी सहयोग से अपनी समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न किया है
Answer:hello guys
Explanation: