Political Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

किस तरह यूरोपीय देशों ने युद्ध के बाद कि अपनी परेशानियां सुलझाएं? संक्षेप मैं उन कदमों की चर्चा करें जिनसे होते हुए यूरोपीय संघ की स्थापना हुई I

Answers

Answered by TbiaSupreme
4

यूरोप के देशों ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद आपसी बातचीत आपसी सहयोग एवं एक दूसरे पर विश्वास के आधार पर अपनी परेशानी को दूर करने का प्रयास करना आरंभ किया । 1948  यूरोप के देशों ने अपने आर्थिक विकास के लिए मार्शल योजना के तहत  ‘यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन’ (OEEC) की नींव रखी । 1949 ने यूरोप के  देशों ने ‘यूरोपीय परिषद’ की स्थापना की । 1957 में ‘आर्थिक समुदाय’ (EEC) की स्थापना की गई । 1985 में यूरोपीय देशों ने ‘शांगेन संधि’ करके यूरोपीय देशों के बीच सीमा नियंत्रण को समाप्त कर दिया । 1990 में यूरोपीय देशों के प्रयासों से जर्मनी का एकीकरण संभव हो सका । 1992 में यूरोपीय देशों ने ‘मजिस्ट्रेट संधि’. पर हस्ताक्षर करके यूरोपीय संघ की स्थापना की । जिसके आज 28 सदस्य हैं और इस संघ की अपनी मुद्रा, अपना झंडा है । इस प्रकार यूरोपीय देशों ने विश्व युद्द के बाद बातचीत व आपसी सहयोग से अपनी समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न किया है

Answered by Yashrathore24
2

Answer:hello guys

Explanation:

Attachments:
Similar questions