Science, asked by sangk594, 1 year ago

किसी तत्व के द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन को घनत्व कहते हैं। (घनत्व = द्रव्यमान/आयतन) बढ़ते हुए घनत्व के क्रम में निम्नलिखित को व्यवस्थित करें- वायु, चिमनी का धुआँ, शहद, जल, चॉक, रुई और लोहा।

Answers

Answered by nikitasingh79
110

उत्तर :  

किसी तत्व के द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन को घनत्व कहते हैं।  

घनत्व = द्रव्यमान/आयतन  

बढ़ते हुए घनत्व का क्रम इस प्रकार है :  

गैस <  द्रव < ठोस

इसलिए  बढ़ते हुए घनत्व के  क्रम में -  

वायु (गैस) < चिमनी का धुआँ (गैस)  < जल (द्रव) <  शहद (द्रव) <  रुई (ठोस) < चॉक (ठोस)  < लोहा (ठोस)

सबसे ज्यादा घनत्व ठोस का होता है क्योंकि उनमें कण एक दूसरे के अत्यंत पास - पास रहते हैं और सबसे कम घनत्व गैस का होता है क्योंकि उनमें कण एक दूसरे से काफी दूर रहते हैं।

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा ।।।।

Answered by sumitmishra4516
22

Answer:

उo

वायु, चिमनी का धुआं, चॉक, जल, शहद, लोहा ।

Explanation:

क्योंकि गैस >द्रव्य >ठोस

Similar questions