किसी दिए गए स्थान पर पवन की गति की दिशा पता लगाने के लिए दो विधियाँ बताइए I
Answers
Explanation:
First Your clothes where it swings.
Second a note of money just put it down where it goes with the force of an air.
Answer:
किसी दिए गए स्थान पर पवन की गति की दिशा पता लगाने के लिए विधियाँ निम्न प्रकार से हैं :
1.यदि हम पतंग उड़ाते हैं, तो जिस दिशा में पतंग उड़ती है वह पतंग की दिशा के बारे में बताती है।
2. जब हम अपने कपड़े सूखने के लिए डालते हैं, तो कपड़े को जिस दिशा में ले जाया जाता है वह हवा की दिशा के बारे में बताता है।
3. मुट्ठी भर रेत या धूल को धीरे-धीरे ऊँचाई से छोड़ें और उस दिशा का निरीक्षण करें जिसमें गिरती रेत हिल रही है। यह हवा की दिशा दिखाएगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पवन, तूफान के चक्रवात) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13224624#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित वक्ततव्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(क) पवन ______________ वायु है।
(ख) पवन पृथ्वी के _________________ तापन के कारण उत्पन्न होती हें।
(ग) पृथ्वी की सतह के निकट _________________ वायु ऊपर उठती है, जबकि ______________वायु नीचे आती है।
(घ) वायु _____________ दाब के क्षेत्र से ______________ दाब के क्षेत्र की ओर गति करती हैं।
https://brainly.in/question/13224655#
किसी दिए गए स्थान पर पवन की गति की दिशा पता लगाने के लिए दो विधियाँ बताइए I
https://brainly.in/question/13224849#