Hindi, asked by shoibrazakh6604, 1 year ago

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को अपने शहर की बसों की बिगड़ती हालत और कुव्यवस्था पर पत्र लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
47

दैनिक समाचार पत्र के संपादक को शहर की बसों की बिगड़ती हालत पर पत्र  

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय

सिटी टाइम्स

राजनगर (उत्तम प्रदेश)

संपादक महोदय,

हमारे शहर के सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। ना ही बसों की माली हालत ठीक है और ना ही उनकी सर्विस अच्छी है। कोई बस नियत समय पर नहीं आती। अक्सर किसी रूट की बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और जब बस आती है, तो तीन-चार बसें एक साथ आ जाती हैं। ड्राइवर और कंडक्टर का व्यवहार भी शालीनता भरा नहीं है। ड्राइवर सवारी ठीक से उतरी या चढ़ी है कि नही ये देखे बिना ही बस चला देता है, इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कंडक्टर टिकट देने के लिए अपनी सीट पर बैठा रहता है. ,सवारी के पास टिकट के लिए नहीं जाता। शिकायत करने पर उल्टा-सीधा जवाब देता है। मैंने इस संबंध में परिवहन निगम के अधिकारी को पत्र लिखा है और अब आपके पत्र के माध्यम से भी परिवहन निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित आकृष्ट कराना चाहूंगा।

एक पाठक,

त्रिलोचन सिंह,

राजनगर (उत्तम प्रदेश)

Answered by ashrithborra
8

Answer:

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय

सिटी टाइम्स

राजनगर (उत्तम प्रदेश)

संपादक महोदय,

हमारे शहर के सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। ना ही बसों की माली हालत ठीक है और ना ही उनकी सर्विस अच्छी है। कोई बस नियत समय पर नहीं आती। अक्सर किसी रूट की बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और जब बस आती है, तो तीन-चार बसें एक साथ आ जाती हैं। ड्राइवर और कंडक्टर का व्यवहार भी शालीनता भरा नहीं है। ड्राइवर सवारी ठीक से उतरी या चढ़ी है कि नही ये देखे बिना ही बस चला देता है, इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कंडक्टर टिकट देने के लिए अपनी सीट पर बैठा रहता है. ,सवारी के पास टिकट के लिए नहीं जाता। शिकायत करने पर उल्टा-सीधा जवाब देता है। मैंने इस संबंध में परिवहन निगम के अधिकारी को पत्र लिखा है और अब आपके पत्र के माध्यम से भी परिवहन निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित आकृष्ट कराना चाहूंगा।

एक पाठक,

त्रिलोचन सिंह,

राजनगर (उत्तम प्रदेश)

Explanation:

Similar questions