Hindi, asked by mkc2502, 1 year ago

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।

Answers

Answered by Anonymous
137

श्रीमान संपादक महोदय,

हिंदुस्तान दैनिक, दिल्ली

विषय: दिल्ली में बढ़ती अपराध वृत्ति के बारे में।

महोदय,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से दिल्ली सरकार के अधिकारियों का ध्यान दिल्ली में बढ़ती हुई अपराध वृत्ति की ओर दिलाना चाहती हूं। आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। विगत 1 माह से इस क्षेत्र में अपराध प्रवृत्ति बढ़ गई है। आजकल गुंडागर्दी ,हत्याएं ,लूटपाट, बलात्कार  जैसी अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं। आए दिन घरों के ताले तोड़कर चोर घरों में घुसकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लुटेरों की हिम्मत भी इतनी इतना बढ़ गयी है कि राह चलती महिलाओं के गले से चेन खींचने की घटनाएं भी आम बात हो गई है। बढ़ते अपराधों से महिलाएं डर के कारण घर से अकेले आने जाने का भी साहस नहीं जुटा पाती हैं।

महोदय दुख तो इस बात का है कि अनेक राजनीतिक दल गैर सरकारी संस्थाओं तथा छात्र संगठनों के द्वारा कई बार इस और ध्यान रख दिलाए जाने के बावजूद केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। वह संबंधित पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी नहीं करती।

मेरा केंद्र सरकार तथा पुलिस के अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें, जिससे अपराधियों के मन में डर उत्पन्न हो और अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।

धन्य
Answered by Priatouri
58

C ब्लॉक,

जनकपुरी,

नई दिल्ली - 110087

21.09.2019

विषय: रुके पानी की समस्या

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय जी,

मैं इस पत्र की सहायता से आपका ध्यान अपने इलाके सी ब्लॉक जनकपुरी की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ I यहां पर वर्षा का जल कई दिनों से रुका हुआ है जिस वजह से यहां पर मच्छर पनप रहे I ये मच्छर क्षेत्र में में भयानक बीमारियां रहे हैं जैसे डेंगू मलेरिया आदि I हमने कई बार क्षेत्रीय नगर निगम को भी लिखित में शिकायत लिखी हैं पर सरकारी अफसरों के सर पर जूँ तक न रेंगी I जिस कारण क्षेत्र में लोगो की परेशानियां और बढ़ती जा रही हैं I मेरा आपसे अनुरोध हैं कि आप अपने समाचार पत्र में ये खबर छापे ताकि सरकारी अफसरों कुछ आवश्यक कदम उठाये जैसे, नालियां साफ़ करवा कर रुके हुए पानी के बहाव कि उचित सुविधा करे और नालिओं  में कीटनाशक डाले ताकि मच्छर न पनप सके आपकी अति कृपा होगी I

धन्यवाद

रिया चौधरी

Similar questions