Hindi, asked by khushirohilla77, 6 months ago

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को शहर में बढ़ती जा रही बस दुर्घटना पर चिंता प्रकट करते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by Sauron
12

A6/901

कोरेगांव पार्क,

पुणे - 411033

दिनांक : 12 मई, 2021

श्रीयुत संपादक,

पुणे टाइम्स,

पुणे - 411033

विषय : शहर में बढ़ती बस दुर्घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त करने हेतु।

महोदय,

इस पत्र के माध्यम से मैं ऋत्विज खुराना शहर में बढ़ती हुई बस दुर्घटनाओं की गंभीर समस्या के  ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं ‌।

बस जो एक आम आदमी के लिए परिवहन का एकमात्र साधन है।

यही साधन सामान्य जनता के लिए किफायती भी है इसी वजह से अनेकों लोग इसका उपयोग करते  हुई दिखाई देते हैं। मगर आज के दिनों में बढ़ती हुई बस दुर्घटना के कारण लोग बस से जाना टाल रहे हैं।

इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण जो है वह रास्तों की दुर्दशा।

शहर में कोई भी क्षेत्र में कभी केबल के काम के कारण अथवा अन्य किसी पाइपलाइन के कारण रास्तों में अनेकों जगह खुदाई की जाती है बाद में उनकी दुरुस्ती कोई नहीं करता।

जगह-जगह गड्ढों की वजह से वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।

तथा रास्तों की दोनों तरफ से अनेकों ठेले वाले अपनी दुकानें लगाए हुए दिखाई देते हैं। इन रास्तों पर बस चलाने में में भारी मात्रा में दिक्कत उत्पन्न होती है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती  है।

आशा करता हूं आप इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देकर पत्र को प्रकाशित कर मुझे अनु अनुग्रुहित करेंगे।

भवदीय,

ऋत्विज खुराना

Answered by Anonymous
1

पत्रलेखन

27, महात्मा गांधी मार्ग ,

संभाजीनगर ,

वर्धा-४४००१

दिनांकः 25 जुलाई, 2021

सेवा में,

प्रधान संपादक ,

लोकमत टाइम्स,

पत्रिका एम.जी. रोड ,

वर्धा

विषय:- शहर में बढ़ती जा रही बस दुर्घटना पर चिंता प्रकट करने हेतु पत्र ।

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय ‘समाचार पत्र’ के माध्यम से वर्धा महानगर पालिके का ध्यान शहर में बढ़ती जा रही बस दुर्घटना की समस्या की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। आपसे अनुरोध है कि मेरे पत्र को समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।

निवेदन है कि वर्धा शहर में कई दिनों से सड़कों की स्थिति बराबर ना होने के कारण सड़क दुर्घटना‌ ज्यादातर पैमाने में हो रही है। बारिश का पानी गलियों एवं सडकों पर बह रहा है। हमारे शहर के ज्यादातर लोग सरकारी बसों का बाहर गांव प्रवास के लिए इस्तेमाल करते हैं । यह परिवहन के संचार के साधन सस्ता होने के कारण सभी लोग इसका ज्यादा उपयोग लेते हैं। अगर ऐसे में कोई सड़क दुर्घटना हो जाए तो लोगों के जान को खतरा हो सकता है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप लोकमत टाइम्स समाचार पत्र के माध्यम से जागरूकता फैलाए और सरकार का ध्यान इस विषय की ओर बढ़ाएं। आपके उठाए कदम का इंतजार रहेगा ।

सधन्यवाद।

भवदीय ,

आर्यन जुबेर

Similar questions