Hindi, asked by TejasviJaiswal, 10 months ago

किसी दुर्घटना का विवरण डायरी में अंकित कीजिए

In hindi words
I will mark it as brainlist
pls help​

Answers

Answered by nikku223
3

Answer:

I hope this will help you

mark me as brainlist

Explanation:

बरसात का मौसम था। आकाश में काले बादल छाये हुए थे। शाम होते होते वे और घने हो गए। तेज़ हवा चलने लगी। आकाश में बिजली दमकने लगी। बादल गरजने लगे। हवा और तेज़ हो गयी। बिजली के तार कट गए और घर में अँधेरा हो गया। जल्दी से मैंने मोमबत्ती जलाई। पर तेज़ हवा के कारण वह बुझ गयी। हमारे घर के पास सभी पेड़ जोर जोर से हिलने लगे।

      मैंने सोचा विद्युत् भवन फोन करके बिजली ठीक करने के लिए कहूँ। परंतु फोन नहीं मिला। फिर मैंने अपने पड़ोसियों को फोन करके सहायता प्राप्त करने का प्रयत्न करा। परंतु संपर्क स्थापित न हो सका। तब मुझे ज्ञात हुआ कि फोन की लाइन भी कट गयी है।

      मैं अकेले अँधेरे में डर गया। हवा के तेज़ झोंकों के कारण खिड़की दरवाजे जोर जोर से खुल रहे थे और बंद हो रहे थे। मुझे लगा कि वह रात कभी अंत नहीं होगी। समय जैसे बीत ही नहीं रहा था। इतने में मुझे किसी नर्म चीज़ ने स्पर्श करा। मैं डर कर कूदा। परंतु जब वह चीज़ मेरे और करीब आई तो मुझे पता चला कि एक कुत्ता मेरे घर में आश्रय लेने आया है।

     

Similar questions