History, asked by viney6267, 3 months ago

किसी देश की जनसंख्या में युवा वर्ग के लोग ज्यादा है तो उस देश की आर्थिक व्यवस्था कैसी होगी​

Answers

Answered by vritik012
3

Answer:

जनसंख्या वृद्धि ने हमारे देश के समक्ष बेरोजगारी, खाद्य समस्या, कुपोषण, प्रति व्यक्ति आय, गरीबी, मकानों की कमी, महंगाई, कृषि विकास में बाधा, बचत एवं पूंजी में कमी, शहरी क्षेत्रों में घनत्व जैसी ढेर सारी समस्याओं को उत्पन्न कर चुका है।

Answered by marishthangaraj
1

किसी देश की जनसंख्या में युवा वर्ग के लोग ज्यादा है तो उस देश की आर्थिक व्यवस्था कैसी होगी​.

स्पष्टीकरण:

  • जब जनसंख्या जीएनपी की तुलना में तेजी से बढ़ती है, तो लोगों के जीवन स्तर में सुधार नहीं होता है.
  • वास्तव में तेजी से जनसंख्या वृद्धि भारत जैसे विकासशील देशों में आर्थिक विकास में बाधा डाल रही है जहां १९५१ से जनसंख्या अपेक्षाकृत उच्च दर से बढ़ रही है.
  • लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के विकासशील देशों को इस जनसंख्या विस्फोट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.
  • यदि आर्थिक विकास जनसंख्या वृद्धि से अधिक है, तो जीवन स्तर बढ़ जाता है.
  • दूसरी ओर, यदि जनसंख्या वृद्धि प्रति व्यक्ति उत्पादन वृद्धि को प्रभावित करती है,
  • तो उच्च जनसंख्या वृद्धि दर प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर इसके प्रभावों की प्रकृति के आधार पर उच्च या कम समग्र आर्थिक विकास दर में योगदान देगी.

Similar questions