किसी देश के लिए संविधान क्यों आवश्यक है?
Answers
किसी भी देश के लिए संविधान इसीलिए आवश्यक है क्योंकि:-
Answer:
1.संविधान का पहला काम यह है कि वह बुनियादी नियमों का एक ऐसा समूह उपलब्ध कराये जिससे समाज के सदस्यों में एक न्यूनतम समन्वय और विश्वास बना रहे ।
2 .संविधान का दूसरा काम यह स्पष्ट करना है कि समाज में निर्णय लेने की शक्ति किसके पास होगी । संविधान यह भी तय करता है कि सरकार कैसे निर्मित होगी ।
3.संविधान का तीसरा काम यह है कि वह सरकार द्वारा अपने नागरिकों पर लागू किये जाने वाले कानूनों की कोई सीमा तय करे । ये सीमाएँ इस रूप में मौलिक होती हैं कि सरकार कभी उनका उल्लंघन नहीं कर सकती ।
4.संविधान का चौथा काम यह है कि वह सरकार को ऐसी क्षमता प्रदान करे जिससे वह जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सके और एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए उचित परिस्थितियों का निर्माण कर सके ।
मैं आशा करती हूँ की आपको यह मेरा उत्तर मदद करे। ❤❤
plz mark me as brainliest and follow me☺
Answer:
संविधान सभा की दार्शनिक पृष्ठभूमि की चर्चा कीजिए