Hindi, asked by jaiprakashgupta323, 8 months ago

किसी देश में आकाल पडना-चिडियों का भोजन
के लिए हिमालय की ओर जाना एक चिडिया
को सड़क पर अनाज के दाने मिलना-दूसरी चाहियों
को न बताना- रोज आकार वहाँ खाली-एक दिन
गाड़ी के पहिए के नीचे आकर मारा जाना-सीख

Answer in hindi​

Answers

Answered by hemanya2
24

चिड़िया ने एक झूठी कहानी सुनाई उसने यह बोला कि उस रोड वाले रास्ते पर बहुत सारी गाड़ियां आती है मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर के आई हूं बाकी उनकी सदस्य यह सुनकर काफी डर गए और उन्होंने निश्चय किया कि वह इस रास्ते पर कभी ना जाएंगे

इसी तरह वह चिड़िया रोजाना उस रोड पर जाती थी और पेट भर कर के खाना खाती थी एक दिन वह रोड पर बैठकर के दाना चुग रही थी वह दाना चुगने में इतनी मग्न थी कि उसे पीछे से आने वाली गाड़ी की आहट न सुनाई दी गाड़ी बहुत तेजी से उसके नजदीक आ रही थी परंतु चिड़िया अपने दाना चुगने में बहुत मगन थी उसे गाड़ी की आहट बिल्कुल ने सुनाई दी और उस गाड़ी ने उस चिड़िया को रौंद दिया और वह चिड़िया वहीं पर मर गई।

कहानी से सीख

इस तरह वह लालची चिड़िया अपने ही जाल में फंस गई।

इसलिए कहते हैं लालच बुरी बला है कभी लालची मत बनो...

.

.

.

.hope it helps... please mark me as brainlist

Answered by franktheruler
2

दिए गए मुद्दे पर कहानी निम्न प्रकार से निम्न प्रकार से लिखी गई है।

एक देश में एक बार अकाल पड़ा। अकाल पड़ने से पशु पक्षी भूख से तिलमिलाने लगे। चिड़िया भी भूख से तड़प रही थी, न खाने को दाना था न पीने को पानी था। उन्हें भोजन की तलाश में हिमालय की ओर स्थानांतरण करना पड़ा।

एक चिड़िया को अनाज के दाने मिले परन्तु उसने दूसरी चिड़ियों की नहीं बताया । उसके मन में लालच था व उसकी नियत में खोट थी। उसने एक जगह दाने जमा करके रखे थे।

वह चिड़िया रोज वहां आकर दाना चुगने लगी।

एक दिन इसी प्रकार वह दाना चुगने अा रही थी, तब एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी, गाड़ी बड़ी तेज गति से जा रही थी, वह चिड़िया गाड़ी के पहिए के नीचे अा गई।

शीर्षक : इस कहानी का उचित शीर्षक होगा " लालच बुरी भला ।"

सीख : इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें लालच नहीं करना चाहिए तथा की दूसरो के साथ बुरा करता है, उसके साथ भी बुरा ही होता है।

#SPJ2

सबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/26256486

https://brainly.in/question/759128

Similar questions