किस देश में संसदीय सरकार नहीं है
Answers
¿ किस देश में संसदीय सरकार नहीं है?
➲ ऐसे बहुत से देश हैं, जहां पर संसदीय सरकार नहीं है, जैसे चीन, उत्तरी कोरिया आदि।
चीन एक ऐसा देश है जहां पर केवल एक दलीय व्यवस्था है। वहां पर कोई संसदीय सरकार नहीं है ना ही वहां पर लोकतांत्रिक सरकार है। उत्तरी कोरिया भी ऐसा ही देश है जहां पर राजतंत्र व्यवस्था कायम है।
संसदीय सरकार से तत्पर्य एक ऐसी गणतांत्रिक व्यवस्था से होता है, जो संसदीय शासन प्रणाली के तहत संचालित की जाती है। इसमें कार्यपालिका विधायिका शासन करते हैं तथा कार्यपालिका और विधायिका परस्पर एक दूसरे से जुड़े होते हैं। कार्यपालिका का प्रमुख ही राज्य का शासक होता है और विधायिका की सहायता से वह राज्य पर शासन करता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
भारत में संसदीय प्रणाली अपनाने के दो कारंण लिखिए।
https://brainly.in/question/12092813
संघीय शासन व्यवस्था में राष्ट्रीय सरकार को किन नामों से जाना जाता है?
https://brainly.in/question/12092827
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○