Hindi, asked by AryanAuti, 8 months ago

किस दावानल की ज्वालाएँ हैं दीखीं? इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है ? *

1 point

अनुप्रास

अतिशयोक्ति

उपमा

यमक​

Answers

Answered by Darkgirl52
3

किस दावानल की ज्वालाएँ हैं दीखीं?

पंक्ति में........

'दावानल की ज्वालाएँ' में विम्बात्मक शैली के साथ अनुप्रास अलंकार का प्रयोग किया गया है।

अनुप्रास अलंकार:-

वर्णों की आवृत्ति को अनुप्रास अलंकार कहते हैं. वर्णों की आवृत्ति के आधार पर वृत्यानुप्रास , छेकानुप्रास , लाटानुप्रास , श्रत्यानुप्रास, और अंत्यानुप्रास आदि इसके मुख्य भेद हैं।

~अन्य उदाहरण:- ( अनुप्रास अलंकार के )

कर कानन कुंडल मोर पखा,

उर पे बनमाल बिराजति है।

  • उर पे बनमाल बिराजति है। इस काव्य पंक्ति में "क" वर्ण की 3 बार और "व" वर्ण की दो बार आवृति होने से चमत्कार आ गया है। आत: यहां पर अनुप्रास अलंकार Anupras Alankar होगा।

सुरभित सुंदर सुखद सुमन तुम पर खिलते हैं।

  • सुंदर सुखद सुमन तुम पर खिलते हैं।इस काव्य पंक्ति में पास-पास प्रयुक्त सुरभीत, सुंदर, सुखद और सुमन शब्दों में "स" वर्ण की वार वार आवृति हुई है। आत: यहां पर अनुप्रास अलंकार Anupras Alankar होगा।

तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाये

  • तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छायेयहां पर त वर्ण की आवृत्ति बार-बार आ रही है इसलिए यहां पर अनुप्रास अलंकार होगा।
Answered by naman9208622
0

Answer:

ANUPRAS. ALANKAR IS THE RIGHT ANSWER MAKE ME BRAIN LIST

Similar questions