Hindi, asked by goyalseema1984, 10 months ago

किसी दो व्यक्तियों के बीच वाद विवाद लिखिए। You can write on any topic.​ Please answer this. Please I request you

Answers

Answered by diyachauhan5036
1

Answer:

वाद -विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच संवाद

पहला प्रतियोगी  — और दोस्त। क्या चल रहा है?

दूसरा प्रतियोगी — अभी तो बस दिमाग ये विचार चल रहा है कि तुम्हें हराया कैसे जाये।

पहला प्रतियोगी — ये गलतफहमी अपने मन में मत पालो। जिस विषय पर हम लोग वाद-विवाद करने वाले हैं, उस विषय पर वाद-विवाद में मेरा कोई मुकाबला नही कर सकता। मैं इससे पहले तीन प्रतियोगितायें जीत चुका हूँ।

दूसरा प्रतियोगी — मैं मानता हूँ कि तुम चैंपियन हो पर मैं भी अपनी पूरी तैयारी करके आया हूँ।

पहला प्रतियोगी — तो फिर देर किस बात की? आ जाओ मैदान में... हो जायें दो-दो हाथ।

दूसरा प्रतियोगी — बिल्कुल मैं मुकाबले के लिये तैयार हूँ, भले ही तुम चैंपियन हो लेकिन मैं भी तुम्हे चुनौती देने की सामर्थ्य रखता हूँ।

पहला प्रतियोगी — तुम्हारा आत्मविश्वास देखकर मुझे खुशी हुई। वैसे तो मुझे कोई नही हरा सकता लेकिन अगर मेरे दुर्भाग्य से मैं हार भी गया तो भी मुझे खुशी होगी कि मैं एक आत्मविश्वासी और योग्य प्रतियोगी से हारा। मेरी शुभकामनायें स्वीकार करो।

दूसरा प्रतियोगी — धन्यवाद! और तुम्हें भी मेरी तरफ से शुभकामनायें।

पहला प्रतियोगी — तो फिर चलें, प्रतियोगिता शुरू होने में कुछ ही मिनट बचे हैं।

दूसरा प्रतियोगी — चलो।

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/9870751#readmore

Similar questions