किसी धार्मिक स्थल का चर्चा करते हुए अपने अनुज को एक पत्र लिखें
Answers
किसी धार्मिक स्थल का चर्चा करते हुए अपने अनुज को एक पत्र लिखें
विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
प्रिय छोटे भाई विनय ,
विनय आशा करता हूँ ,आप सब घर में ठीक होगे । मैं यहाँ छात्रावास में ठीक हूँ| पत्र के जरिए मैं तुम्हें अपनी यात्रा धार्मिक स्थल के बारे में बताना चाहता हूँ| हम छात्रावास वाले धार्मिक स्थल की यात्रा पर गए थे| हमने बहुत मजे किए| हम वैष्णो देवी -जम्मू गए थे| बहुत अच्छी जगह है| पैदल यात्रा करने में बहुत मज़ा आया| पता नहीं चला कि रास्ता कब तय हो गया| सब बाते करते हुए पहुंच गए| कटरा की पहाड़ियों में वैष्णो देवी मंदिर 5300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है| बहुत सुंदर है| जल्दी मिलेंगे | सब का ध्यान रखना |
तुम्हारा बड़ा भाई ,
अजय |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10560586
जल का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र