Computer Science, asked by mahaabbas4533, 11 months ago

किसी उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गये सम्पूर्ण प्रोग्राम का मशीनी भाषा में अनुवाद निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जाता है ?
(क) ऑपरेटिंग सिस्टम
(ख) कम्पाइलर
(ग) इण्टरप्रिंटर
(घ) असेम्बलर

Answers

Answered by rimpakaur107
0

Answer:

don't know..............

Answered by roshinik1219
0

कम्पाइलर

Step-by-step explanation:

कम्पाइलर एक प्रोग्राम है, जो किसी उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गए सम्पूर्ण प्रोग्राम का मशीनी भाषा में अनुवाद  कर देता है ।  

उच्चस्तरीय भाषा प्रोग्राम –> कम्पाइलर –> मशीनी भाषा प्रोग्राम

  • प्रोग्रामिंग भाषा में कम्पाइलर , पहले वह हमारे प्रोग्राम के हर आदेश की जांच करता है कि वह उस प्रोग्रामिंग भाषा के व्याकरण के अनुसार सही है या नहीं ।
  • यदि प्रोग्राम में व्याकरण की कोई गलती नहीं होती, तो कम्पाइलर के काम का दूसरा भाग शुरू होता है ।
  • यदि कोई गलती पाई जाती है, तो वह बता देता है कि किस कथन में क्या गलती है ।
  • यदि प्रोग्राम में कोई बड़ी गलती पाई जाती है, तो कम्पाइलर वहीं रूक जाता है । तब हम प्रोग्राम की गलतियाँ ठीक करके उसे फिर से कम्पाइलर को देते हैं ।
Similar questions