Science, asked by vshal2809, 1 year ago

किसी उपग्रह को इसकी कक्षा में प्रमोचित करने के लिए किसी रॉकेट को ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया। प्रमोचन मंच को छोड़ने के तुरंत बाद रॉकेट पर लगने वाले दो बलों के नाम बताइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer with Explanation:

किसी उपग्रह को इसकी कक्षा में प्रमोचित करने के लिए किसी रॉकेट को ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया। प्रमोचन मंच को छोड़ने के तुरंत बाद रॉकेट पर लगने वाले दो बलों के नाम निम्न प्रकार से है :  

(१) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल जो रॉकेट को ज़मीन की ओर खींचता है।

(२) पृथ्वी के वायुमंडल के कारण घर्षण बल जो इसकी गति का विरोध करता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक फुलाए हुए गुब्बारे को संश्लिष्ट कपडे के टुकड़े से रगड़कर एक दीवार पर दबाया गया। यह देखा

गया कि गुब्बारा दीवार से चिपक जाता हैं। दीवार तथा गुब्बारे के बीच आकर्षण के लिए उत्तरदायी बल का नाम बताइए।

https://brainly.in/question/11512626

 

निम्न स्थितियों में बल लगाने वाले कारक, तथा जिस वस्तु पर बल लग रहा है, उनको पहचानिए। प्रत्येक स्थिति में जिस रूप में बल का प्रभाव दिखाई दे रहा है उसे भी बताइए।(क) रस निकालने के लिए नींबू के टुकड़ों को अँगुलियों से दबाना।(ख) दंत मंजन की ट्यूब से पेस्ट बाहर निकालना।(ग) दीवार में लगे हुए हुक से लटकी कमानी के दूसरे सिरे पर लटका एक भार।(घ) ऊँची कूद करते समय एक खिलाड़ी द्वारा एक निश्चित ऊँचाई की छड़ (बाधा) को पार करना।

https://brainly.in/question/11512406

Similar questions