किसी उत्तल लेंस का आधा भाग काले कागज़ से ढक दिया गया है। क्या यह लेंस किसी बिंब का पूरा प्रतिबिंब बना पाएगा? अपने उत्तर की प्रयोग द्वारा जाँच कीजिए। अपने प्रेक्षणों की व्याख्या कीजिए।
Answers
Answered by
49
हाँ, अगर किसी उत्तल लेंस का आधा भाग काले कागज से ढ़क दिया जाय तब भी यह बिम्ब का पूरा प्रतिबिम्ब बना पायेगा । दिए गए चित्र का अवलोकन करके आप आसानी से समझ सकते हैं ।
माना कि प्रश्नुनसार , एक उत्तल लेंस के आधे भाग को काले कागज से ढ़ककर बिम्ब को बिभिन्न स्थितियों में रखकर अवलोकन किया गया। एक वस्तु जो C1 और F1 के बीच है का प्रतिबिंब C2 और अनंत के बीच बन रहा है [ चित्र देखें ]
इसी प्रकार हम सभी स्थितियों में प्रतिबिम्ब बना पाते हैं ।
चूकि, वस्तु से आने वाली किरणें लेंस के आधे भाग से ही परावर्तित होती है। अत: लेंस के आधे भाग को ढ़क देने के बाबजूद भी बिम्ब का प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जा सकता है ।
माना कि प्रश्नुनसार , एक उत्तल लेंस के आधे भाग को काले कागज से ढ़ककर बिम्ब को बिभिन्न स्थितियों में रखकर अवलोकन किया गया। एक वस्तु जो C1 और F1 के बीच है का प्रतिबिंब C2 और अनंत के बीच बन रहा है [ चित्र देखें ]
इसी प्रकार हम सभी स्थितियों में प्रतिबिम्ब बना पाते हैं ।
चूकि, वस्तु से आने वाली किरणें लेंस के आधे भाग से ही परावर्तित होती है। अत: लेंस के आधे भाग को ढ़क देने के बाबजूद भी बिम्ब का प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जा सकता है ।
Attachments:
Similar questions