Science, asked by sani4143, 11 months ago

किस वैज्ञानिक ने बताया कि पसीने से भीगी कमीज और गेहूं के भूसे को एक साथ रखने से 21 दिन में चूहे स्वतः उत्पन्न हो जाते हैं ?

Answers

Answered by Shilpanavitha
1

Answer:

i dont know

Explanation:

Answered by shishir303
7

पसीने से भीगी कमीज और गेहूं के भूसे को एक साथ रखने से 21 दिन में चूहे स्वतः उत्पन्न हो जाते हैं ....इस सिद्धांत का प्रतिपादन ‘वॉन हेलमोण्ट’ नामक वैज्ञानिक ने किया था। ‘वॉन हेलमोण्ट’ (1557-1664) नाम के वैज्ञानिक ने बताया कि यदि हम एक अलमारी में पसीने से भीगी गंदी कमीज को गेहूं के भूसे या दाने के साथ रखें तो तीन सप्ताह में वहां पर चूहे पैदा हो जाएंगे। हेलमोण्ट ने अपने इस सिद्धांत को ‘जीवन की उत्पत्ति का स्वतः जनन’ सिद्धांत नाम दिया था। इस सिद्धांत के अनुसार कीचड़, सूर्य का प्रकाश और सड़ा माँस व भूसा आदि से जीवन का स्वतः जनन हो सकता है। जब वॉन हेलमोण्ट ने इस सिद्धांत का प्रतिपादन किया था तब उस समय जीवो के जीवनचक्र के विषय में लोगों को पर्याप्त ज्ञान नहीं था और लोग मानते थे कि निर्जीव पदार्थों से जीव अपने आप उत्पन्न हो जाते हैं। बाद में लुई पाश्चर नामक वैज्ञानिक ने अपने वैज्ञानिक परीक्षणों द्वारा इस विचारधारा का पूरी तरह खंडन किया।

Similar questions