History, asked by ayushseth39, 11 months ago

किस विजय की स्मृति में कुंभा ने विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया?

Answers

Answered by hadkarn
1

Answer:

महमूद खिलजी के नेतृत्व वाली मालवा और गुजरात की सेनाओं पर विजय की स्मृति में कुंभा ने विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया|

Explanation:

विजय स्तम्भ भारत के राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित एक स्तम्भ या टॉवर है। इसे मेवाड़ नरेश राणा कुम्भा ने महमूद खिलजी के नेतृत्व वाली मालवा और गुजरात की सेनाओं पर विजय के स्मारक के रूप में सन् १४४२ और १४४९ के मध्य बनवाया था।

Answered by saurabhgraveiens
0

1448 में मालवा और गुजरात की संयुक्त सेनाओं पर जीत की स्मृति में कुंभा ने जीत स्तम्भ का निर्माण करवाया |

Explanation:

शक्तिशाली टॉवर का निर्माण 1458 और 1488 की अवधि के बीच किया गया था और यह इतना लंबा और अति बृहत है कि यह शहर के किसी भी हिस्से से दिखाई देता है। विक्ट्री टॉवर आंशिक रूप से लाल पत्थर और आंशिक रूप से सफेद संगमरमर से निर्मित है। यह स्मारक चित्तौड़गढ़, भारत के राजस्थान में चित्तौड़गढ़ किले में स्थित है। विजय स्तम्भ नौ मंजिला टॉवर है। यह आमतौर पर "विजय टॉवर" के रूप में जाना जाता है और 1448 में प्रसिद्ध राजा राणा कुंभा द्वारा बनाया गया था, जो राजस्थान के दो अन्य राज्यों की सेनाओं के खिलाफ मेवाड़ की जीत का स्मरण करता है।

Similar questions