*किस विकल्प में नुक्ता का सही प्रयोग किया गया है?* 1️⃣ पर्दाफ़ाश 2️⃣ तूफ़ान 3️⃣ इस्तीफ़ा 4️⃣ उपरोक्त सभी में
Answers
Answer:
pardaphassssssssssssss
सही उत्तर है...
➲ 1️⃣ पर्दाफ़ाश
✎... सही नुक्ता वाला शब्द होगा.. पर्दाफ़ाश।
‘नुक्ता’ देवनागरी, गुरुमुखी या अन्य भारतीय भाषाओं की लिपियों में प्रयोग किए जाने वाला ‘नुक्ता’ यानि ‘बिंदु’ होता है। यह बिंदु उन शब्दों के लिए प्रयोग किया जाता है, जो इन भाषाओं में अरबी या फारसी भाषाओं से आए हुए होते हैं। ऐसे कुछ वर्ण जो अरबी और फारसी भाषा में मौजूद है, लेकिन इन भाषा में मौजूद नहीं हैं और भिन्न उच्चारण में मौजूद हैं, तो उनको पर्याप्त उच्चारण देने के लिए नुक्ता युक्त शब्द का प्रयोग किया जाता है।।
अरबी फारसी भाषा के कुछ वर्णों की ध्वनियाँ हिंदी भाषा में नहीं पाई जाती। इसलिए उन दोनों को हिंदी भाषा में उच्चारित करने के लिए कुछ वर्णों के नीचे नुक्ता यानी बिंदु लगाया जाता है ताकि अरबी फारसी भाषा के उन वर्णों को लिखा और उच्चारित किया जा सके।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○