Hindi, asked by chandmd1980, 1 year ago

किसी विशेष टी०वी० चैनल द्वारा अंधविश्वास को प्रेरित करने वाले अवैग्यानिक व तर्कहीन कार्यक्रम प्रायः दिखाए जाने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखें।

Answers

Answered by nishant1966
9

Answer:

किसी विशेष टी०वी० चैनल द्वारा अंधविश्वास को प्रेरित करने वाले अवैग्यानिक व तर्कहीन कार्यक्रम प्रायः दिखाए जाने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखें।

Answered by Aarushgupta01
5

Explanation:

सेवा में,

प्रधान संपादक महोदय,

दैनिक भास्कर,

नई दिल्ली

विषय- अंधविश्वास को प्रोत्साहन देने वाले तर्कहीन कार्यक्रम के बारे में|

महोदय,

आपका चैनल मैं रोजाना देखता हूं। बीते कई दिनों से आपके चैनल पर एक कार्यक्रम आ रहा है जो मुझे तर्कहीन और आधाररहित लगता है। इस आधे घंटे के कार्यक्रम में सिर्फ अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली जानकारियां दी जाती है। आपका चैनल लोकप्रिय चैनल है लिहाजा इस कार्यक्रम के माध्यम से आप हजारों-लाखों लोगों को इस तरह से अंधविश्वास के प्रति प्रोत्साहित कर रहे है। मेरी आपसे गुजारिश है कि इस कार्यक्रम को तत्काल रूप से बंद किया जाए क्योंकि इसका लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

धन्यवाद

भवदीय

आरुष गुप्ता

A-32, सेक्टर 44, नॉएडा, उत्तर प्रदेश

Similar questions