क. संविधान सभा का गठन कब और क्यों किया गया ?
ख. 1950 में कौनसी विशेष घटना घटी ?
ग. राजेंद्र बाबू को निस्वार्थ राष्ट्र प्रेमी क्यों कहा गया ?
घ. राजेंद्र बाबू को क्या अच्छा लगता था ?
ड. राजेंद्र बाबू को सर्वोपरि रचना का नाम लिखिए ।
Answers
Answer:
क) 1946 m sanvidhan sabha ka gathan bharat ka sanvidhan banane k liy kiya gya tha.
b) 1950 m Bharat ka sanvidhan bana.
Answer:
1. संविधान सभा की कार्यवाही 13 दिसम्बर 1946 को जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किये गए एक उद्देश्य प्रस्ताव के साथ प्रारम्भ हुई थी। जुलाई 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद ब्रिटेन में एक नयी सरकार का गठन हुआ।
2. भारत एक गणतंत्र के रूप में स्थापित । 1950: सिक्किम भारत का संरक्षित राज्य बना । 1952: राज्य सभा की पहली बैठक । 1956: दिल्ली को भारतीय संघ का क्षेत्र बनाया गया ।
3. ans 3 given in the above fig
4. 1962 में उन्हें 'भारतरत्न' की सर्वश्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित भी किया गया था। डॉ राजेंद्र प्रसाद बेहद लोकप्रिय थे, इसी वजह से उन्हें राजेंद्र बाबू या देश रत्न कहा जाता था। राजेंद्र प्रसाद पढ़ाई लिखाई में अच्छे थे, उन्हें अच्छा स्टूडेंट माना जाता था. ... यहां पर 28 फरवरी 1963 में उनका निधन हो गया।
Explanation:
hope this answer will help u dear