Hindi, asked by rani7587108969, 7 months ago

किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे कौन सा भाव नहीं होता?​

Answers

Answered by shishir303
4

किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे बुद्धिमानी का भाव नही होता।

गधा एक सीधा-सादा जानवर है। अक्सर वह अपने सीधेपन में कुछ ऐसी हरकते भी करता है, जिससे वो मूर्ख प्राणी भी कहलाने लगा है।

मनुष्य में जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का मूर्ख बताने की  कोशिश करता है, तो वह उस मनुष्य की गधे से तुलना करते हुए मनुष्य को गधे के समान बता देता है। यानि वो  व्यक्ति भी गधे के समान मूर्ख है।

यानि गधा नामक प्राणी मूर्खता का पर्याय बन गया है।

जैसे....

रोहन बिल्कुल गधा है।

यहाँ पर रोहन को गधा बताने के पीछे का भाव ये नही कि वो गधा नामक जानवर है, बल्कि ये है कि गधा एक मूर्ख प्राणी माना जाता तो रोहन की संज्ञा गधे से करके रोहन को मूर्ख बताने की कोशिश की गई है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

गधा किस मास में खुश होता है खुश होने पर वह क्या करता है

https://brainly.in/question/19470688

═══════════════════════════════════════════

1. जानवरों में सबसे बुद्धिहीन किसे समझा जाता है?

(i) गाय

(ii) बैल

(iii) गधा

(iv) कुत्ता

https://brainly.in/question/17071424

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kd1030601
7

Answer:

किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे बुद्धिमानी का भाव नही होता। 

Similar questions