किसी व्यक्ति के खेत में 5 लोग काम कर रहे हैं यदि उनमें से 2 लोग को हटा दिया जाए तो उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह किस प्रकार के बेरोजगारी को इंगित करता है? 1 (1) मौसमी बेरोजगारी (ii) प्रच्छन्न बेरोजगारी (iii) शिक्षित बेरोजगारी (iv) इनमें से कोई नहीं
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ii) प्रच्छन्न बेरोजगारी
❝ किसी व्यक्ति के खेत में 5 लोग काम कर रहे हैं और यदि इनमें से 2 लोगों को हटा दिया जाए तो भी उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, इस तरह की बेरोजगारी ‘प्रच्छन्न बेरोजगारी’ अथवा ‘छुपी बेरोजगारी’ कही जाती है। छुपी बेरोजगारी में कर्मचारी और नियोक्ता के बीच संबंध तो बना रहता है, लेकिन वास्तव में कर्मचारी को रोजगार प्राप्त नहीं होता यानि रोजगार अनुपस्थित रहता है। ऐसी बेरोजगारी को प्रच्छन्न बेरोजगारी (छुपी बेरोजगारी) कहा जाता है।
‘प्रच्छन्न बेरोजगारी’ (छुपी बेरोजगारी) में यह भी आवश्यक नहीं रहता कि नियोक्ता कर्मचारी को कोई भुगतान करे। अर्थात वह केवल दिखावे के लिये कर्मचाीर के रूप में नियोक्ता के पास नियुक्त तो है, लेकिन उसे ना ही कोई भुगतान मिलता है और ना ही उसे कोई कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। ❞
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○