Hindi, asked by pricetiwari2, 5 months ago

किसी व्यक्ति का रोग किन बातों से पता चलता है​

Answers

Answered by sh123prajapat
6

Answer:

सिज़ोफ्रेनिया के कुछ प्रमुख लक्षण हैं, जैसे कि शुरूआत में :-[1]

रोगी अकेला रहने लगता है।

वह अपनी जिम्मेदारियों तथा जरूरतों का ध्यान नहीं रख पाता।

रोगी अक्सर खुद ही मुस्कुराता या बुदबुदाता दिखाई देता है।

रोगी को विभिन्न प्रकार के अनुभव हो सकते हैं जैसे की कुछ ऐसी आवाजे सुनाई देना जो अन्य लोगों को न सुनाई दें, कुछ ऐसी वस्तुएँ, लोग या आकृतियाँ दिखाई देना जो औरों को न दिखाई दे, या शरीर पर कुछ न होते हुए भी सरसराहट या दबाव महसूस होना, आदि।

Similar questions