Hindi, asked by rahulburnwal394, 4 months ago

कैसा व्यक्ति कभी हार नहीं सकता? 'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
कविता के आधार पर (40-50 शब्दों में) लिखिए।​

Answers

Answered by veenajamw
4

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती : दोस्तों जब भी यह जीवन कठिन लगता है या फिर ऐसा महसूस होता है कि असफलता, निराशा ही मेरी किस्मत में लिखी है तो सोहनलाल द्विवेदी जी द्वारा लिखी गयी एक कविता मेरे जीवन को एक नया उत्साह दे देती है और फिर से एक बार संघर्ष करने को मजबूर कर देती है.

जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है हार जाना या हार जाने का भय आपको हथियार डालने पर मजबूर कर देते है. और जो लोग संघर्षों के सामने हथियार डाल देते है वो जिन्दा होकर भी मुर्दों के समान जीवन जीते है या फिर जीवन को समाप्त कर लेते है. हर व्यक्ति को जीवन में कभी ना कभी ऐसी परिस्थितियों का सामना करता है जब उसे ऐसा महसूस होता है कि अब मेरे जीने का कोई मतलब नहीं है यह भाव ही मन की पराजय को सूचित करता ह.

Similar questions