Math, asked by maahira17, 11 months ago

किसी वर्ग के दो सम्मुख शीर्ष (-1,2) और (3,2) हैं) वर्ग के अन्य दोनों शीर्ष ज्ञात कीजिए |

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer:

मान लिया कि, ABCD एक वर्ग है जिसके दिये गये सम्मुख शीर्ष A(–1, 2) और C(3, 2) हैं।

मान लिया कि B के निर्देशांक (x, y)  D के निर्देशांक (x1,y1)

एक ही वर्ग की भुजाएँ हैं, AB = BC

दो बिन्दुओं (x1, y1) और (x2, y2)के बीच की दूरी , √(x2 – x1)² + (y2 – y1)²

√{(x + 1)²  + (y - 2)² } = √{(x - 3)²  + (y - 2)² }

दोनों तरफ वर्ग करने पर,

(x + 1)²  + (y - 2)²  = (x - 3)²  + (y - 2)²  

x² + 1 + 2x + y²  + 4 - 4y = x²  + 9 – 6x + y²  + 4 - 4y

x² + 1 + 2x + y²  + 4 - 4y - x²  - 9 + 6x - y²  - 4 + 4y = 0

8x - 8 = 0

8x = 8  

x = 8/8

x = 1   …………………(1)

वर्ग के सभी कोण समकोण (90°) होते हैं।  

ΔABC में,

AB² + BC² = AC²

(x + 1)² + (y - 2)² + (x - 3)² + (y - 2)² =  √{(3 + 1)² + (2 - 2)²

√{(1 + 1)² + (y - 2)²} + √{(1 - 3)² + (y - 2)²} = √{(3 + 1)² + (2 - 2)²}

[समी (1) से]

4 + y² + 4 − 4y + 4 + y² − 4y + 4 = 4²

2y² + 16 − 8 y = 16

2y² − 8 y = 16 - 16

2y² − 8 y = 0

y(y − 4) = 0

y = 0 या 4 …………..(2)

हम जानते हैं कि वर्ग के विकर्ण एक दूसरे को बीच में काटते हैं।

मान लिया कि दिये गये वर्ग में O मध्य बिन्दु है जो AC तथा DB को दो बराबर भागों में बाँटता है।      

मध्य बिन्दु O के निर्देशांक = {(-1 + 3)/2, (2 + 2)/2}

O के निर्देशांक = (2/2 , 4/2) = (1,2)

O के निर्देशांक = (1,2)

BD के मध्य बिन्दु O का निर्देशांक = {(1 + x1)/2, (y + y1)/2} = (1, 2)

(1 + x1)/2 = 1

1 + x1 = 2

x1 = 2 - 1

x1 = 1

(y + y1)/2 = 2

y + y1 = 4

जब, y = 0,समी (2) से ,

y1 = 4

जब,  y = 4,समी (2) से ,

y1 = 0

अत: दिए गये वर्ग के दो अन्य शीर्षों के निर्देशांक  (1, 0) और (1, 4)  है।  

 आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (निर्देशांक ज्यामिति ) के सभी प्रश्न उत्तर

https://brainly.in/question/13015325

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

बिन्दुओं (6,-6),(3,7) और (3,3) से होकर जाने वाले वृत्त का केंद्र ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12659543

x और y में एक संबंध ज्ञात कीजिए, यदि बिउंदु (x,y), (1,2) और (7,0) सरेंखी हैं|

https://brainly.in/question/12659545

Attachments:
Similar questions