Math, asked by shkahlam1775, 1 year ago

किसी वर्ग की उपरि सीमा और निम्न सीमा का अंतर उस वर्ग का _____ कहलाती है।

Answers

Answered by prashika642018
0

वर्ग चौड़ाई कहलाती है।

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- किसी वर्ग की उपरि सीमा और निम्न सीमा का अंतर उस वर्ग का _____ कहलाती है ।

उतर :- किसी वर्ग की उपरि सीमा और निम्न सीमा का अंतर उस वर्ग का वर्ग-माप (class-size) या वर्ग चौड़ाई (class width) कहलाती है।

उदाहरण :- 20-29, 30-39, 40-49, ___________, 90-99.

→ इन समूहों को 'वर्ग' (classes) या 'वर्ग अंतराल '(class intervals) कहा जाता है इनके माप (size) है ।

→ वर्ग-माप (class-size) या वर्ग चौड़ाई (class width) कहा जाता है, जो कि यहाँ 10 है l

→ प्रत्येक वर्ग कि निम्नतम संख्या को निम्न वर्ग सीमा (lower class limit ) और अधिकतम संख्या को उपरि वर्ग सीमा (upper class limit) कहा जाता है ।

  • जैसे, वर्ग 20-29 में 20 निम्न वर्ग सीमा है और 29 उपरि वर्ग सीमा है ।

यह भी देखें :-

calculate the median and mode from the following income between (rs)100-200 100-300 100-400 100-500 100-600 no of person...

https://brainly.in/question/23585381

Some students of class X donated for the welfare of old age persons. The contributions are shown in the following distri...

https://brainly.in/question/17314012

Similar questions