Math, asked by bashirajmeri4, 5 months ago

किसी वर्ग की ऊपरी सीमा एवं निम्न सीमा के अंतराल को कहते हैं​

Answers

Answered by anilahirwar0002
8

Step-by-step explanation:

किसी वर्ग अंतराल का ऊपर का मान उस वर्ग अंतराल की उपरि वर्ग सीमा कहलाता है तथा उसका नीचे का मान उसकी निम्न वर्ग सीमा कहलाता है। किसी वर्ग की उपरि वर्ग सीमा और निम्न वर्ग सीमा का अंतर उस वर्ग की माप, साइज या चौड़ाई कहलाता है।

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- किसी वर्ग की उपरि सीमा और निम्न सीमा का अंतर उस वर्ग का _____ कहलाती है ।

उतर :- किसी वर्ग की उपरि सीमा और निम्न सीमा का अंतर उस वर्ग का वर्ग-माप (class-size) या वर्ग चौड़ाई (class width) कहलाती है।

उदाहरण :- 20-29, 30-39, 40-49, ___________, 90-99.

→ इन समूहों को 'वर्ग' (classes) या 'वर्ग अंतराल '(class intervals) कहा जाता है इनके माप (size) है ।

→ वर्ग-माप (class-size) या वर्ग चौड़ाई (class width) कहा जाता है, जो कि यहाँ 10 है l

→ प्रत्येक वर्ग कि निम्नतम संख्या को निम्न वर्ग सीमा (lower class limit ) और अधिकतम संख्या को उपरि वर्ग सीमा (upper class limit) कहा जाता है ।

  • जैसे, वर्ग 20-29 में 20 निम्न वर्ग सीमा है और 29 उपरि वर्ग सीमा है ।

यह भी देखें :-

calculate the median and mode from the following income between (rs)100-200 100-300 100-400 100-500 100-600 no of person...

https://brainly.in/question/23585381

Some students of class X donated for the welfare of old age persons. The contributions are shown in the following distri...

https://brainly.in/question/17314012

Similar questions