किसको अफजल ने संधि हेतु
वीराने में बुलवाया था ?
“छल से हत्या करनी चाही,
पर काल स्वयं का आया था ।"
Answers
शिवाजी महाराज को अफजल ने संधि हेतु वीराने में बुलवाया था।
अफजल ने शिवाजी की हत्या करनी चाही पर काल स्वयं अफजल का आया था।
Explanation:
शिवाजी महाराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे। वह मराठी अस्मिता के प्रतीक थे। उन्होंने ही 1674 में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी। अफजल खान बीजापुर की आदिलशाही हुकूमत का एक योद्धा था, जो तरह-तरह की रणनीति बनाने में माहिर था। जब बीजापुर रियासत के नवाब और मराठों के बीच लड़ाई छिड़ गई थी तब बीजापुर के नवाब आदिल शाह ने अफजल खान को मराठों पर कब्जा करने के लिए भेजा।
अफजल खान छल से शिवाजी महाराज की हत्या करना चाहता था। इसलिए उसने प्रतापगढ़ के पास शिवाजी महाराज को मिलने के लिए संदेशा भेजा। शिवाजी महाराज ने अफजल से मिलने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। शिवाजी महाराज समझ गए थे कि अफजल खान उनसे कुछ चल करना चाहता है। इसलिए वह अपनी पूरी तैयारी करके गए थे। जब अफजल खान और शिवाजी महाराज की भेट प्रताप प्रतापगढ़ के पास एक शमियाने में हुई तो अफजल खान ने शिवाजी महाराज को गले लगाया और उसने अपने हाथ में छुपा चाकू शिवाजी महाराज की पीठ में घुटने की कोशिश की। लेकिन शिवाजी महाराज सावधान थे उन्होंने अपना बचाव करने के साथ-साथ अफजल खान का पेट बाघनखा से चीर दिया। बागनखा बाघ के नाखून से बनाएगा हथियार होता है। इस तरह अफजल खान शिवाजी महाराज की हत्या करने के षडयंत्र में खुद ही फंस गया और अपनी जान गवा बैठा।
Answer:shiva ji maharaj ko
Explanation: