| किसकी जिद ने करवा डाला,
हिन्दोस्तान का बंटवारा ?
Answers
Answered by
8
Answer:
Britishers Ki Ziddi Karva Dala Hindustan ka Batwara
Answered by
1
मोहम्मद अली जिन्ना की जिद ने कर डाला हिंदुस्तान का बंटवारा,
हिंदुस्तान और पाकिस्तान के नाम से दो टुकड़ों में हो गया भारत हमारा।
Explanation:
यह मुस्लिम लीग के नेता और पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ही थे, जिनकी जिद के कारण भारत के दो टुकड़े हुए और आजादी के बाद भारत देश भारत और पाकिस्तान के रूप में दो टुकड़ों में बट गया। जिन्ना धर्म पर आधारित एक देश चाहते थे, वह चाहते थे कि मुसलमानों का एक अलग देश बने। इसलिए उन्होंने भारत की आजादी के समय यह जिद पकड़ ली कि उन्हें मुसलमानों के लिए अलग देश चाहिए। अंग्रेज तो भारत को वैसे भी बांटना चाहते थे और जिन्ना की जिद की आड़ में अंग्रेज जाते-जाते भारत के दो टुकड़े कर गए।
Similar questions