किसको कहते शीरी जुबान किस मुल्क मे इसका जन्म हुआ
Answers
उर्दू को कहते थे शीरी जुबान।
भारत में हुआ इसका जन्म।
Explanation:
शीरी का मतलब है मिठास। उर्दू एक मिठास भरी जुबान है, इसलिये इसको शीरी जुबान कहते हैं।
उर्दू भारतीय आर्य परिवार की भाषा है। यह भारत की संविधान सूची में घोषित 22 राष्ट्रीय भाषा में से एक है। इस भाषा का जन्म भारतीय उपमहाद्वीप में ही हुआ है। उर्दू फारसी और अरबी भाषा से प्रभावित है और उन्हीं के मिश्रण से निकली है। यह नस्तलिक लिपि में लिखी जाती है और दायें से बायें लिखी जाती है। मौखिक रूप में हिंदी और उर्दू एक समान हैं, केवल कुछ शब्दों का अंतर है। उर्दू फारसी और अरबी के शब्द प्रयोग करती है तो हिंदी में संस्कृत के तत्सम व तद्भव शब्द प्रयोग किए जाते हैं। क्रिया रूप में दोनों भाषाएं एक समान हैं। उर्दू का जन्म लगभग 12 वीं शताब्दी में बाहरी मुस्लिम आक्रमणकारियों के भारत में आने के बाद हुआ था। अरबी और फारसी भाषा के मिश्रण से एक हिंदुस्तानी शैली की भाषा का जन्म हुआ जो उर्दू कहलाई।