Hindi, asked by wwwankitacom688, 1 month ago

किसके स्नेहा की धारा कारागृह तक पसरी हुई है​

Answers

Answered by qwstoke
1

कवि भवानी प्रसाद मिश्र के मां की स्नेह की धारा कारागृह तक पसरी हुई है।

  • कवि भवानी प्रसाद मिश्र ने " भारत छोड़ो " अभियान में भाग लिया था, जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा।
  • जेल में ही उन्होंने " घर की याद " कविता लिखी क्योंकि उन्हें अपने घर की याद सता रही थी।
  • कवि मिश्र जी कहते है कि उनकी मां अनपढ़ है, वे कवि को बहुत याद करती होंगी तथा उनके स्नेह की धारा कारागृह तक पसर रही है।

Similar questions