किसने चूजे को पानी से बाहर निकाला ?
Answers
➲ बत्तख के बच्चे ने चूजे को बाहर निकाला।
✎... एक अंडे से मुर्गी का चूजा निकला, एक बत्तख के अंडे से बत्तख का बच्चा निकला। बत्तख का बच्चा गड्ढा खोदने लगा, मुर्गी का बच्चा उसकी नकल करते हुए गड्ढा खोदने लगा। बत्तख के बच्चे ने एक केंचुआ पकड़ा, मुर्गी के बच्चे ने भी एक केंचुये का बच्चा पकड़ा। इस तरह से मुर्गी का चूजा बत्तख के बच्चे की नकल करते हुए हर काम करने लगा।
इसी तरह जब बत्तख का बच्चा पानी में कूद तो मुर्गी का चूजा भी उसकी नकल करता हुआ पानी में कूद पड़ा। तब वह बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा क्यों वो तैरना नही जानता था, तब बत्तख के बच्चे ने चूजे को बाहर निकाला।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
'मैं भी' पाठ के अनुसार चूजा पानी में क्यों कूद गया?
https://brainly.in/question/34544823
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○