Social Sciences, asked by ls2598397, 6 months ago

किसने इटली नामक गुप्त समाज गठन किया​

Answers

Answered by DhruvSalvi
5

6) यंग इटली की स्‍थापना 1831 ई. में जोसेफ मेजिनी ने की. (7) गैरीबाल्‍डी ने लाल कुरती नाम से सेना का संगठन किया था. (8) कार्बोनरी सोसायटी का संस्‍थापक गिवर्टी था.

Answered by vijayksynergy
1

जोसेफ मेजिनी ने यंग इटली की स्‍थापना सन 1831 ई. में ने की।

यांग इटली के बारे में:

  • यंग इटली एक संस्था है और इसकी स्थापना 1831 ई. में जोसेफ मेजिनी द्वारा फ्रांस के मार्सलीज नगर में हुई थी।
  • सन 1833 ई.में इस संस्था में सदस्यों की संख्या 60 हजार थी।

यंग इटली संस्था का उद्देश्य:

  • साधारण जान गैन में राष्ट्रीय चेतना का संचार करना।
  • इटली का राष्ट्र के रूप में एकीकरण करना।
  • लोगो में सहस की पूर्ति करना।
Similar questions