Political Science, asked by lakhandas0891, 10 days ago

किसने कहा है नयन पूर्ण समाज वह है जिसमें परस्पर सम्मान की बढ़ती हुई भावना और अपमान की घटती हुई भावना मिलकर एक करुणा भरे समाज का निर्माण करें​

Answers

Answered by arifalishba733
0

Answer:

hi I am not playing with the north side of the curved surface area of a cylinder with a movable joints and I am

Explanation:

tu Kala sona ne kha soup and I am not playing with the north side of the curved surface area of a cylinder with a movable joints and I am not playing with the north side of the curved surface area of

Answered by shishir303
0

किसने कहा है न्यायपूर्ण समाज वह है, जिसमें परस्पर सम्मान की बढ़ती हुई भावना और अपमान की घटती हुई भावना मिलकर एक करुणा भरे समाज का निर्माण करें।

डॉ. बी आर अंबेडकर ने

व्याख्या :

डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने यह कहा था कि एक न्यायपूर्ण समाज वह है, जिसमें परस्पर सम्मान की बढ़ती हुई भावना और अपमान की घटती हुई भावना मिलकर एक करुणा भरे समाज का निर्माण करें।

डॉक्टर अंबेडकर ने एक आदर्श एवं न्याय पूर्ण समाज की व्याख्या करते हुए यह कथन कहा था। उनके अनुसार किसी भी समाज में जब एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना हो और समानता के आधार पर सभी का सम्मान किया जाता है, वह समाज जिसमें किसी के अपमान करने की गुंजाइश ना हो और यह भावना निरंतर कम होती रहे, तब ही वह समाज एक करुणा भरे समाज का रूप ले पाएगा और यही सामाजिक न्याय पूर्ण समाज कहलाता है।

डॉ बी आर अंबेडकर भारत के संविधान के रचियताओं में से एक थे जिन्होंने भारत के संविधान के निर्माण में अहम योगदान दिया। वह भारत के प्रथम कानून मंत्री थे।

#SPJ2

Learn more:

“एक शिक्षक वास्तव में कभी भी सिखा सकता जब तक कि वह स्वयं नहीं सीख रहा हो । एक दीपक दूसरे दीपकको प्रकाशमान नहीं कर सकता जब तक कि वह लगातार अपनी लौ में न जले।” कहा गया है (A) एम. के. गांधी (B) रबीन्द्रनाथ टैगोर (C) डॉ. राधाकृष्णन (D) डॉ. अम्बेडकर

https://brainly.in/question/46055124

डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के अनुसार बंधुत्व क्यों आवश्यक है

https://brainly.in/question/46233002

Similar questions