किसने कहा, 'राजनीतिक दल अदृश्य सरकार है?
(i) फाइनर
(ii) गार्नर
(iii) लास्की
(iv) बाई
किसने कहा, 'आर्थिक समानता के अभाव में राजनीतिक स्वतंत्रता केवल
है
(i) कोल
(ii) लास्की
किसने कहा, 'कानून सम्प्रभु की आज्ञा है?
(iii) गार्नर
(iv) डायर
() ऑस्टिन
(ii) पाउण्ड
(iii) ग्रीन
(iv) हॉलै
तिक सिद्धांत के अर्थ एवं स्वरूप की विवेचना कीजिए।
क्या है? राज्य के आधारभूत तत्वों की विवेचना कीजिए।
कल्याणकारी राज्य क्या है? लोक कल्याणकारी राज्य के कार्यों की विवेग-
टन के सम्प्रभुता सिद्धांत का परीक्षण करें।
त्रता क्या है? स्वतंत्रता के विभिन्न प्रकारों की तितेना।किसने कहा राजनीतिक दल अदृश्य सरकार है
Answers
Answered by
1
किसने कहा, 'राजनीतिक दल अदृश्य सरकार है।
➲ (i) फाइनर
✎... राजनीतिक दल और दबाव समूह एक अदृश्य सरकार हैं, ये कथन ‘फाइनर’ का है।
किसने कहा, 'आर्थिक समानता के अभाव में राजनीतिक स्वतंत्रता केवल है।
➲ (i) कोल
✎... ‘जी डी एच कोल’ ने कहा था, कि आर्थिक समानता के अभाव में राजनीतिक स्वतंत्रता केवल भ्रम है।
किसने कहा, 'कानून सम्प्रभु की आज्ञा है?
➲ ऑस्टिन
✎... जॉन ऑस्टिन के अनुसार ‘कानून संप्रभु की आज्ञा है।’ अर्थात कानून उच्चतर द्वारा निम्नतर को दिया गया आदेश है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
0
Answer:
kisne kaha rajnitik dal Aadarsh Sarkar hai
Similar questions