किसने कहा था 'दिल्ली अभी दूर है' ?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) फिरोज तुगलक
(C) अमीर खुसरो
(D) त्यागराज
Answers
सही जवाब है...
(A) निजामुद्दीन औलिया
Explanation:
निजामुद्दीन औलिया ने एक बार कहा था कि ‘दिल्ली अभी दूर है।’
‘दिल्ली अभी दूर है’ इस कथन का संबंध दिल्ली के तत्कालीन शासक गयासुद्दीन तुगलक, अमीर खुसरो और निजामुद्दीन औलिया से संबंध रखता है। 1320 ईस्वी के आसपास दिल्ली पर गयासुद्दीन तुगलक का शासन था। अमीर खुसरो तुगलक के दरबारी कवि थे। सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया भी दिल्ली में रहा करते थे, और अमीर खुसरो उनके शार्गिद थे। तुगलक अमीर खुसरो को तो पसंद करता था लेकिन निजामुद्दीन औलिया से चिढ़ता था।
एक बार तुगलक दिल्ली से बाहर गया था। दिल्ली वापस लौटते समय उसने सूफी संत औलिया को संदेश भिजवा दिया कि उसके वापस आने से पहले वे दिल्ली छोड़ दें। यह बात सुनकर अमीर खुसरो को बड़ी तकलीफ हुई। वे औलिया के पास गए तो औलिया ने कहा ‘हुनूज, दिल्ली दूर अस्त’ अर्थात ‘दिल्ली अभी दूर है’ और सच में यही हुआ तुगलक के दिल्ली दूर ही रह गयी क्योंकि वह वापस नहीं आ पाया। रास्ते में ही उसकी दुर्घटना से मौत हो गई।
Answer:
Explanation:
Nijamudin oliya