History, asked by ektashastri, 9 months ago

किसने तलाक की जंग लड़ी ,
सुप्रीम कोर्ट में भी जाकर ?​

Answers

Answered by dipanshuranjan84
10

Answer:

Muslim's women

Explanation:

Muslim's women go to supreme court and fight for her rights and central government helps in this.

Answered by bhatiamona
1

पाँच मुस्लिम महिलाएं थीं, जिन्होंने ट्रिपल तलाक के जंग लड़ी सुप्रीम कोर्ट में जाकर। उनके नाम थे.. सायरा बानो, गुलशन परवीन, आतिया साबरी, इशरत जहां, आफरीन रहमान।

Explanation:

सायरा बानो जो उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली थी, उसने तीन तलाक और निकाह हलाला तथा इस्लाम में बहु विवाह के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाई।

उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली गुलशन परवीन को उसके पति ने मात्र ₹10 के स्टांप पेपर पर तलाकनामा भेज दिया था, तब उसने भी सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक के प्रति अर्जी दाखिल की।

उत्तर प्रदेश के ही सहारनपुर की रहने वाली आतिया अंसारी को उसके पति ने 2016 में एक सादा कागज पर तीन तलाक लिखकर तलाक दे दिया और इस महिला ने भी सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक के खिलाफ जंग लड़ी।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा की इशरत जहां को तो उसके पति ने दुबई से फोन करके तलाक दे दिया और उसके चारों बच्चों को भी उससे छीन लिया। उसने सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक के खिलाफ जंग लड़ी।

इसके साथ ही राजस्थान के जयपुर की आफरीन रहमान को उसके पति ने स्पीड पोस्ट से तलाक दिया और उसने अपने खिलाफ हुए अत्याचार के लिए सुप्रीम कोर्ट में

ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ी।

Similar questions
Math, 11 months ago