Hindi, asked by chandanjha1081, 5 months ago

किससे गहरा प्रेम होने के कारण रसखान को ब्रजभूमि से गहरा लगाव है ?


Answers

Answered by shishir303
1

श्रीकृष्ण से गहरा प्रेम होने के कारण रसखान को ब्रजभूमि से गहरा लगाव है।

⏩ रसखान श्रीकृष्ण से अत्यधिक प्रेम करते है, इसी कारण वे चाहते हैं कि यदि उन्हें अगला जन्म मिले तो उन्हें वो जन्म ब्रजभूमि में ही मिले। ब्रजभूमि गोकुल में कदम्ब के पेड़ की छाल पर पक्षी के रूप में जन्म लेना चाहते हैं, अथवा गोवर्धन पर्वत के पत्थर के रूप में जन्म लेना चाहते हैं। वह श्रीकृष्ण के प्रति अगाध प्रेम के कारण यह तक चाहते हैं कि यदि उन्हें अगले जन्म में पशु का जन्म मिले तो वे ब्रज भूमि गोकुल में गाय के रूप में जन्म मिले। वह पक्षी के रूप में जन्म लेकर गोकुल के उस कदम्ब के पेड़ की डाल पर बैठा बसेरा करना चाहते हैं, जिसके नीचे श्रीकृष्ण मुरली बजाया करते थे। ब्रजभूमि में जन्म लेने के लिए वह सोने के करोड़ों के महलों को भी न्योछावर कर देना चाहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions