Hindi, asked by indraanand078, 5 months ago


सवाद लिखिए।
विद्यालय में देर से पहुँचने पर छात्र तथा अध्यापिका के बीच संवाद लिखिए।
4. माँ द्वारा बनाए स्वादिष्ट भोजन के विषय में दो बहनों की बातचीत लिखित​

Answers

Answered by aman52380
3

Answer:

आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

रोहनः नमस्कार सर! क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?

अध्यापकः आओ रोहन! आज तुम विद्यालय देर से आए हो। तुम्हारे देर से आने का क्या कारण है?

रोहनः सर! क्षमा चाहता हूँ। माताजी की तबीयत ठीक नहीं है। अतः घर के काम निपटाकर आया हूँ। अब से ऐसा नहीं होगा।

अध्यापकः अरे वाह! मुझे तुम पर गर्व है। तुम अपनी माताजी की सहायता करते हो। यह तो अच्छी बात है। तुम सबको रोहन से सीख लेनी चाहिए। उसके समान माताजी की सहायता करनी चाहिए। आओ रोहन अंदर आओ। मैं तुमसे प्रसन्न हूँ।

रोहनः धन्यवाद सर।

Similar questions