काश! ऐसा पल मेरे जीवन में भी आया होता- विषय पर लगभग 100-120 शब्दों में एक लघु कथा लिखिए।
Answers
काश! ऐसा पल मेरे जीवन में भी आया होता लघु कथा :
यह लघु कथा मोहन की है जब मोहन को एक दिन ऐसा अहसास हुआ , जब उसने कहा कि काश! ऐसा पल मेरे जीवन में भी आया होता |
मोहन बचपन से बहुत पढ़ाई में बहुत तेज़ था | मोहन के माता-पिता उससे बहुत प्यार करते थे | बचपन में मोहन अनार्थ हो गया था | मोहन एक दम अकेला हो गया था | मोहन ने मेहनत करके , अपनी पढ़ाई-लिखाई की | मोहन पढ़-लिख कर बहुत बड़ा आदमी बन जाता है | मोहन अपने माता-पिता को छोड़ कर विदेश रहने चला जाता है |
एक दिन मोहन एक छोटे बच्चे को अपने माता-पिता के साथ देख रहा था , बच्चे के माता-पिता उसे प्यार से समझा रहे थे | मोहन यह दृश्य देखकर उसे ऐसाअहसास हुआ कि काश! ऐसा पल मेरे जीवन में भी आया होता | मेरे माता-पिता मुझे ऐसे समझाते और मैं उसके साथ रह कर बड़ा होता | आज वो लोग मेरे साथ होते , हम एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे होते | सब देखकर मोहन अपने माता-पिता को बहुत याद कर रहा था |